इटावा: बिजली विभाग की ओर से संचालित चेकिंग अभियान के तहत गुरुवार को 9 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। अधीक्षण अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी की जांच की गई। पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अधिशाषी अभियंता ने बताया कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली का अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिन उपभोक्ताओं ने बकाया बिल का भुगतान नहीं किया था, उनके कनेक्शन काट दिए गए।
बकाया बिल वसूली के अभियान में 106 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से अपना बिजली बिल नहीं चुकाया था। विभाग ने चेतावनी दी है कि सभी उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।