थाना क्षेत्र के गांव हविलिया में बुधवार देर शाम एक 13 वर्षीय बच्ची ने किसी बात से नाराज होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बच्ची का नाम अंशी है, जो बलवंत सिंह की बेटी है। परिजनों ने बताया कि अंशी किसी बात से छुब्ध थी और उसने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ पी लिया।
जब बच्ची की हालत बिगड़ी और वह बेहोश होने लगी, तो परिजनों ने तुरंत उसे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया।
परिजनों और गांववासियों ने इस घटना के बाद गहरी चिंता जताई है और कहा कि इस तरह की मानसिक स्थिति से बचने के लिए बच्चों के साथ अधिक संवाद और ध्यान देने की आवश्यकता है। फिलहाल, अंशी की हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि उसे अब खतरे से बाहर माना जा सकता है।