Homeइकदिलखेत पर लगी सोलर प्लेटों की चोरी, खेत मालिक ने थाने में...

खेत पर लगी सोलर प्लेटों की चोरी, खेत मालिक ने थाने में दी तहरीर

थाना इकदिल क्षेत्र के गांव निगोह ईकारपुर में खेत मालिक ब्रजेंद्र सिंह भदौरिया के खेत पर कृषि सिचाई के लिए लगी छह सोलर पैनलों की चोरी हो गई। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब मिली, जब सजिहार विनोद कुमार अपने खेत पर गया और उसने देखा कि सोलर पंप के सोलर पैनल गायब थे। यह देख वह हैरान रह गया और तुरंत खेत मालिक ब्रजेंद्र सिंह भदौरिया को फोन से सूचना दी।

खेत मालिक ब्रजेंद्र सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखकर पुलिस को सूचित किया। उन्होंने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। खेत मालिक ने बताया कि सोलर पंप की सोलर प्लेटों की चोरी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि ये प्लेटें कृषि सिचाई के लिए आवश्यक थीं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article