Homeबसरेहररजबाह की सफाई के बाद निकाली गई गंदगी बनी मुसीबत

रजबाह की सफाई के बाद निकाली गई गंदगी बनी मुसीबत

बसरेहर। कस्बे से होकर गुजरने वाले बिलंदा रजबाह की सफाई का कार्य बीते माह सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया था। सफाई के दौरान निकली गंदगी को रजबाह के किनारे, लोगों के घरों के सामने ही डाल दिया गया। तब से अब तक यह गंदगी वहीं पड़ी हुई है, जिसे हटाने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि गंदगी का ढेर होने की वजह से आसपास के लोग भी वहां कूड़ा फेंकने लगे हैं। इससे इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article