जसवंतनगर। शुक्रवार को बसंत महोत्सव का शुभारंभ महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह महोत्सव खटखटा बाबा की कुटी के सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा में महिलाओं और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भक्ति भजनों की मधुर धुनों के बीच श्रद्धालु धार्मिक वातावरण में डूबे नजर आए। कार्यक्रम में वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचक शिप्रा दीदी ने अपनी उपस्थिति से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मोहन गिरी महाराज, राजेंद्र दिवाकर, चुन्नू चौरसिया, पंकज पुरवार, बिल्लू यादव, महेश मिश्रा, गोपाल गुप्ता, श्रेया मिश्रा, सुमित शुक्ला, और मधुर श्रीवास्तव समेत अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। महोत्सव के दौरान श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।