Homeसैफईब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई

ग्रामीण जलापूर्ति की तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी को लेकर शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जल संचयन, जल संरक्षण और जलापूर्ति के महत्व को समझाना था।

कार्यशाला में कंसलटिंग इंजीनियर अमन कुमार मिश्रा ने गांवों में बनी पानी की टंकियों के रखरखाव, टेकओवर-हैंडओवर प्रक्रिया और जलापूर्ति तकनीकी की विस्तार से जानकारी दी। वहीं, राज्य प्रशिक्षक संजीव कुमार ने जल जीवन मिशन के तहत जल शुद्धिकरण, जल संरक्षण, जल संचयन और जल संवर्धन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बीडीओ बृज बिहारी त्रिपाठी और प्रधान संघ अध्यक्ष रामफल वाल्मीकि भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को जल प्रबंधन के लिए जागरूक और जिम्मेदार बनने का आह्वान किया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article