Homeबढपुरासड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

बढ़पुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई अपनी बुआ की बेटी की सगाई के लिए भिंड से गिफ्ट खरीदने जा रहे थे। यह घटना उदी मोड़ गांव के पास दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास हुई।

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी मुईन (25) और उसका चचेरा भाई नदीम (38) बाइक पर सवार होकर भिंड जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई बाइक से गिर पड़े। इसी दौरान सामने से आ रहा ट्रैक्टर नदीम को कुचलते हुए गुजर गया, जिससे उसका एक पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां मुईन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नदीम की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के जिम्मेदार ड्राइवर की तलाश जारी है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article