Homeबकेवर50 शैय्या अस्पताल में शुगर की दवा की कमी

50 शैय्या अस्पताल में शुगर की दवा की कमी

बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल में इन दिनों शुगर की दवा की भारी कमी हो गई है। अस्पताल में शुगर के मरीजों को दवाई उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके कारण मरीजों को बिना दवाई के ही लौटना पड़ रहा है। अस्पताल के ओपीडी में शुगर के मरीजों के लिए दवाइयाँ लिखी जा रही हैं, लेकिन अस्पताल में शुगर की टैबलेट न होने के कारण उन्हें दवाइयाँ नहीं मिल रही हैं। यह समस्या अस्पताल में आने वाले शुगर मरीजों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है।

हालांकि, अस्पताल में ओपीडी का समय अब बढ़ाकर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को कुछ राहत मिल रही है। रोजाना करीब 300 मरीज दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से इलाज के लिए अस्पताल में आते हैं, और अब लंबी दूरी तय करने के बाद मरीजों को अस्पताल में अधिक समय तक इलाज मिल पा रहा है।

शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तक डेढ़ सौ से अधिक नए मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आ चुके थे। हालांकि, शुगर की दवाई न होने के कारण कई मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इस स्थिति ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि दवाइयों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना अस्पताल का मूल कर्तव्य है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article