जसवंतनगर में एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाने पर जोर दिया गया। बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिए कि जिन किसानों ने अब तक अपनी रजिस्ट्री नहीं करवाई है, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई, उनका पंजीकरण न होने पर योजना का लाभ मिलने में परेशानी हो सकती है।
एसडीएम कुमार सत्यम ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 2.17 लाख किसानों में से अब तक केवल 60 हजार किसानों ने अपनी रजिस्ट्री करवाई है, जो एक चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रजिस्ट्री प्रक्रिया में और तेजी लाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके।
कृषि सहायक विकास अधिकारी बलबीर सिंह ने भी किसानों को रजिस्ट्री प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी रजिस्ट्री कराने के लिए आधार कार्ड, खतौनी, और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर लेकर नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा। इसके बाद लेखपाल और कृषि विभाग के कर्मचारी किसानों की रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करेंगे।