पछायगांव थाना प्रभारी शंशाक राजपूत ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात गांव बहादुरपुर के पास एक डीसीएम में गोवंश भरते हुए पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया था। उस समय अन्य तस्कर फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी। इसी सिलसिले में शुक्रवार सुबह पुलिस ने रामपुर गांव दुन्दावाला के महफूज को चौराहे के पास गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी शंशाक राजपूत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महफूज पर गोवंश तस्करी के आरोप हैं और उसे तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।