फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव दतावली नगला मान्धाता के बीच एक 15 वर्षीय किशोर सरेराह तमंचा लहराकर आम लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ तुरंत कार्रवाई की और इलाके की घेराबंदी कर किशोर को तमंचा और कारतूस सहित पकड़ लिया।
पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अमित मिश्र ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।