जसवंतनगर के ग्राम पंचायत मलूपुर के प्रधान जितेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गांव की बदहाल सड़क की समस्या से शीघ्र निदान दिलाने की मांग की है। पत्र में प्रधान ने बताया कि मलूपुर गांव से गुजरने वाली सड़क, जो वर्माजीत से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाती है, वर्तमान में अत्यंत खराब हो चुकी है। सड़क पर गहरे गड्डे और जलभराव के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों और वाहनों से यात्रा करने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भा.ज.पा. नेता ने बताया कि यह जर्जर सड़क स्थानीय निवासियों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है। इस वजह से न केवल आम जनता को मुश्किल हो रही है, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों और वाहनों के लिए यात्रा करना एक चुनौती बन गया है। प्रधान ने पीडब्ल्यूडी विभाग से इस सड़क को सुधारने और पुनः डलवाने के आदेश देने की अपील की है।
प्रधान जितेंद्र कुमार ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो गांववासी मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे और अधिकारियों को जागरूक करेंगे।