चकरनगर के सिंडौस गांव में किसान नौजवान मंच की बैठक का आयोजन पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उन्होंने मिशन चंबल घाटी पर चर्चा करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चकरनगर ब्लॉक में स्थानीय लोगों को सरकार ने सेंचुरी के जटिल नियमों में जकड़ दिया है, जिससे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व विधायक ने सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार मगरमच्छ और तेंदुए जैसे जानवरों को पाल रही है, जिसके कारण आए दिन लोग इन जानवरों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वज इसी चंबल नदी में स्नान करते थे और इसका पानी पीते थे, लेकिन अब हालात बहुत बदल चुके हैं।
रविंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा कि सरकार से उनकी मांग है कि चंबल नदी की रेत को उठवाने का आदेश पारित किया जाए, ताकि इससे शासन को राजस्व प्राप्त हो सके और स्थानीय लोगों को भी लाभ मिले। इसके साथ ही, उन्होंने चंबल, यमुना और क्वारी के जंगलों को समतल कर वहां उद्योग-धंधे लगाने की मांग की, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।