बसरेहर रविवार को बसरेहर बाईपास पर दो अलग-अलग सड़क हादसों ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। इनमें एक हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि दूसरे हादसे में दो छात्राओं समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया है।
पहला हादसा रविवार को उस समय हुआ जब शहर की ओर जा रहे ऑटो चालक रामशरण (45) निवासी दिमार थाना बसरेहर की टक्कर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पतनकार से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई और मौके से कार सवार फरार हो गए। इस हादसे में रामशरण गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।
दूसरा हादसा टेंपो सवारों का हुआ, जिनमें शेर सिंह (55) निवासी लोहिया चौबिया, राहुल निवासी डेरापुर कानपुर देहात और आकांक्षा (20) निवासी गांव नगला मुन्नी समेत अन्य लोग शामिल थे। हादसे में दो छात्राओं सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।