Homeइकदिलदो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, एक एलआईसी अभिकर्ता भी...

दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, एक एलआईसी अभिकर्ता भी शामिल

इकदिल थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में एलआईसी अभिकर्ता समेत दो लोगों की जान चली गई। इनमें एक हादसा जहां एलआईसी अभिकर्ता की मौत का कारण बना, वहीं दूसरा हादसा एक व्यक्ति की सड़क पार करते समय हुआ।

पहला हादसा सोमवार दोपहर को हुआ, जब गांव कुसगवा बादशाहपुर के पास एक व्यक्ति नेशनल हाईवे पार कर रहा था। इस दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन रेंगते हुए कुछ देर तक घटनास्थल के पास रुके रहे, जिससे शव उठाने में लगभग 15-20 मिनट का समय लगा। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त रामनरेश (55) के रूप में हुई, जो कानपुर के रतनपुर कॉलोनी, पनकी के निवासी थे। उनके बेटे पंकज ने बताया कि उनके पिता 18 फरवरी को होने वाली बड़े भाई की शादी का कार्ड बांटकर लौट रहे थे और एलआईसी अभिकर्ता के रूप में काम करते थे।

दूसरी घटना रविवार को घटी, जब नेशनल हाईवे से करीब सौ मीटर दूर बिरारी की ओर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान रामशंकर बाथम (55) के रूप में हुई, जो गांव बिरारी के निवासी थे। भतीजे प्रशांत ने बताया कि रामशंकर रविवार को घर से बाहर गए थे और उनका शव सड़क किनारे पाया गया।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article