कस्बा मोहल्ला राजागंज निवासी यशपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर एक गंभीर आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने बताया कि 26 जनवरी की शाम लगभग साढ़े पांच बजे उनके 17 वर्षीय पुत्र पुरषोत्तम को पाली निवासी रवि ने घर बुलाया। जब वह घर पहुंचे, तो रवि ने अपनी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर पुरषोत्तम की बुरी तरह पिटाई की और उसे धमकाया।
यशपाल सिंह ने कहा कि इस घटना से उनके बेटे को शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत नुकसान हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।