इटावा इटावा जनपद के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह हुए दो अलग-अलग जगह पर हुए एक्सीडेंट में करीब 24 लोग घायल हो गये जिनको सैंफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और जहां डाक्टरो के द्वारा उनको तत्काल प्राथमिक उपचार देते हुए सभी घायलो को जांचें व एक्स-रे करने के लिए भेजा गयाा मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ एसपी सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 3:30 बजे नोएडा से अयोध्या जाने वाली ट्रैवल मिनी बस आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई जिसमें 17 लोग घायल हुए व सुबह 4:00 बजे निजी समारोह से लौट कर दरभंगा से नोएडा जा रही टाटा सफारी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर सात घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि यह दोनों एक्सीडेंट करहल के पास आगरा एक्सप्रेस एक्सप्रेसवे पर हुए। जिसमें घायलों में बुजुर्ग व बच्चों और महिलाओं को डॉक्टर्स की क्विक रिस्पांस टीम द्वारा घायलों को तुरंत इलाज प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के फैक्चर है जिसमें एक महिला के कॉलर बोन फ्रैक्चर हो गई है और अन्य लोगों के भी कभी चोटें आई हैं घायल 61 वर्षीय कमलेश झा ने बताया कि ट्रक के ओवरटेक करने पर हमारी गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ जिसके बाद हम सभी साथियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तुरंत उपचार मिला जिससे अब हम सब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। घायल 55 वर्षीय संगीता ने बताया कि घायलों को उपचार व बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं के साथ सुबह नाश्ता और बच्चों के लिए दूध का प्रबंध भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कराया गया जिससे हमें कोई असुविधा नहीं हुई।