Homeभरथनाअनियंत्रित होकर ओमनी कार पलटी

अनियंत्रित होकर ओमनी कार पलटी

भरथना- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ऊसराहार- भरथना मार्ग स्थित ग्राम सालिमपुर के निकट गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे ऊसराहार की तरफ से तेज रफ्तार दौड़ी आ रही एक ओमनी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई। ओमनी कार के पलटते ही कार में सवार पांच महिला, दो पुरुष के अलावा चार-पांच बच्चों में चीख पुकार मच गई। जिस पर उक्त मार्ग से गुजर रहे अन्य राहगीरों ने कार में फंसे सभी महिला- पुरुषों और बच्चों को बमुश्किल बाहर निकाला। इस दुर्घटना में कमलेश 42 वर्ष पुत्र राजाराम, उसकी बड़ी बेटी बसंती 24 वर्ष पत्नी पुष्पेंद्र निवासी ग्राम राइन, छोटी बेटी ममता 22 वर्ष पत्नी संजीव ग्राम मसनाई, पुत्रवधू रूपा 20 वर्ष पत्नी अरविंद, अनुजवधू ऊषा 32 वर्ष पत्नी महावीर समेत कु० पायल 6 वर्ष, अरुण 7 वर्ष, ऋतिक 4 वर्ष, कु० ज्योति 6 वर्ष, कु० रिया 7 वर्ष के अलावा ओमनी कार चालक धीरेंद्र पाल 33 वर्ष पुत्र जे0एल0 पाल निवासी ग्राम नगला गजा सरावा थाना भरथना घायल हो गए। हालांकि राहगीरों ने सभी घायलों को ऑटो आदि की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भेज दिया।
घायल कमलेश ने बताया कि भरथना अन्तर्गत ग्राम गोपियागंज में उसकी छोटी बेटी की ससुराल में एक शादी है। वह अपने परिवार सहित अपनी बेटी को भात पहनाने जा रहे थे। जैसे ही उनकी ओमनी कार उक्त स्थान पर पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों सहित चालक घायल हो गया है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article