Homeभरथनानियमित देखभाल के साथ पौधे रोपित करें- अतुल प्रधान (सी0ओ0)

नियमित देखभाल के साथ पौधे रोपित करें- अतुल प्रधान (सी0ओ0)

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- भारत विकास परिषद पांचाल प्रान्त विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा 62वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण एवं गोष्ठी का आयोजन कस्बा पुलिस चौकी में किया गया।

बुधवार को आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह के साथ सर्वप्रथम भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया। तदुपरान्त परिषद के पदाधिकारियों ने उनका पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया और पीपल, नींम, बरगद सहित विभिन्न फल-छायादार पौधे रोपित किये गये तथा अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ नियमित देखभाल पर बल दिया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, डॉ0 राजेश नारायण दुबे, सचिव सुशांत उपाध्याय, फूल सिंह पाल, अशोक पोरवाल, सी0के0 शुक्ला, अनिल श्रीवास्तव, नीलू पाण्डे, संजय माधवानी, निशान्त पोरवाल, रमाकांत पोरवाल, विनोद पोरवाल, नेक्से पोरवाल, सागर गुप्ता, सुभाष श्रीवास्तव, राजेंद्र दीक्षित, रामप्रकाश पाल, शेखर पोरवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article