भरथना- बुधवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे उमस भरी गर्मी के दौरान आसमान से तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली की गर्जना हुई। झमाझम बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं नगर के मुहल्ला यादव नगर में बुरी तरह हड़कम्प मच गया।
बरसात शुरू होने से पहले पूर्व सभासद रोहित यादव टिंकू पुत्र उमाशंकर यादव के आवास पर आकाशीय बिजली गिर गई। उनके सभी परिजन माँ विजयलक्ष्मी, पिता उमाशंकर, दो चाचा राजेश यादव, राघवेंद्र यादव सहित पत्नी मधु यादव, अनुजबधू पूजा यादव, तीन बच्चे प्रत्याशू, कु० अंबिका, डेढ़ वर्षीय अबोध भतीजी अनिका घर के अन्दर थे। जिसके कारण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना के दौरान टिंकू यादव बाजार गए हुए थे। घर की छत पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर मिलते ही आनन-फानन में घर पहुंचे, उन्होंने बताया कि आज दैवीय आपदा के कहर से उनका पूरा परिवार बच गया। आकाशीय बिजली उनके घर की सीमेण्टेट रैलिंग और छत पर गिरी, जिससे उनकी छत और रैलिंग पूरी तरह धराशाही हो गई है। घटना से राजस्व विभाग को अवगत कराया गया है।