भरथना- कस्बा के मुहल्ला पुराना भरथना स्थित भुर्जी टोला में बुधवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे स्व0 रामगोपाल राठौर के घर की दूसरी मंजिल की छत भरभराकर गिर गई। छत के मलवे में बुजुर्ग गृहस्वामिनी गंगा देवी (61 वर्ष) पत्नी स्व० रामगोपाल राठौर दब गई,। लेंटर गिरने की आवाज सुनकर दौड़कर पहुंचे पड़ोसियों ने मालवा हटाकर बुजुर्ग महिला को जब तक बाहर निकाला, तब तक महिला का अधिक खून निकल जाने के कारण वह बेसुध हो गई।
जिसे इलाज हेतु पड़ोसियों ने तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने महिला को नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में सभासद प्रतिनिधि सोनू कुमार ने बताया कि विधवा महिला गंगा देवी के दो बेटे हैं, जो बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। घटना के दौरान गंगा देवी घर की दूसरी मंजिल छत पर थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली की तेज आवाज हुई और बिजली की तेज तड़तड़ाहट की धमक से दूसरी मंजिल पर पड़ा जर्जर लेंटर महिला के ऊपर भरभराकर गिर पड़ा। जिसमें गंगा देवी दब गई और गंभीर रूप से घायल हो गईं। राजस्व विभाग ने मौका मुआयना कर कार्यवाही शुरू कर दी है।