चौकी इंचार्ज को निलंबित और आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं के साथ नौरंगाबाद चौकी का घेराव कर धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। शाम को सीओ सिटी अमित कुमार सिंह के कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सिमरन अली निवासी कटरा सेवाकली के साथ चार दिन पूर्व बच्चों के झगड़े में पड़ोसियों से विवाद हो गया था। विवाद में पड़ोसियों ने प्रदेश अध्यक्ष, उनके पति शालू समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया था। तीनों का पुलिस ने मेडिकल कराया था।
पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के ली तहरीर दी लेकिन चौकी इंचार्ज संजय दुबे ने दूसरी पार्टी से मिलकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। अब धमकी दी जा रही है कि जब सिमरन चौकी इंचार्ज से मिलने पहुंची तो उन्होंने अभद्रता भी की थी जिससे क्षुब्ध होकर तीन दिन पूर्व विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ते देख उसको जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां से उसको कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया उसके बाद पुलिस आरोपियों से मिलकर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है। जब तक दारोगा को निलंबित और आरोपियों पर जानलेवा हमले में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा जाता तब तक चौकी पर धरना जारी रहेगा।
सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, कोतवाली विक्रम सिंह चौहान ने वार्ता करके शाम को धरना समाप्त कराया । कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मारपीट के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।