Homeजसवंतनगरजसवंतनगर में एक ट्रैक्टर चोर गिरिफ्तार तीन भागे

जसवंतनगर में एक ट्रैक्टर चोर गिरिफ्तार तीन भागे

जसवंतनगर थाना पुलिस ने एक चोर को बुधवार की रात शंकर ढाबे के पास बंद पड़े भट्ठे के पीछे से गिरफ्तार किया। उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार चोर के कब्जे से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद किए गए हैं।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 31 मई को भूरे सिंह पुत्र हरवंशलाल निवासी ग्राम दयालपुरा, जसवंतनगर ने ट्रैक्टर चोरी तथा 10 जुलाई को दिनेश पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम नगला अर्जुन, जसवंतनगर ने छह जुलाई की रात उनके खेत से ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।

गिरफ्तार किए गए राजेश कुमार उर्फ सुनील पुत्र भूरे सिंह उर्फ सुभाष चन्द्र निवासी ग्राम गुदाऊ टार डूंमर सिंह थाना लाइन पार फिरोजाबाद ने बताया कि उसने साथी मंतोष निवासी ग्राम नगला भजन थाना एका फिरोजाबाद व सत्यप्रकाश पुत्र घासीराम निवासी ग्राम महलई थाना रामगढ़, अभिषेक पुत्र इन्द्रवीर निवासी किशनपुर थाना निधौलीकला जनपद एटा, लालू उर्फ अजय निवासी ग्राम पिलस्टर थाना फरिहा फिरोजाबाद, जैकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर निवासी ग्राम टिकिया थाना डिडौली जनपद अमरोहा के साथ मिलकर ट्रैक्टर चुराया था।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article