Homeभरथनासेवानिवृत्ति पर उत्कृष्ट कार्यशैली की हुई सराहना

सेवानिवृत्ति पर उत्कृष्ट कार्यशैली की हुई सराहना

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कर्मचारियों को संगठित कर करीब 40 वर्ष की कर्तव्यनिष्ठ कार्यशैली अपनाकर अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले सींच पर्यवेक्षक उमाशंकर गुप्ता सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्ति पर आयोजित भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह के दौरान विभागीय अधिकारियों व सहकर्मियों, जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व अन्य उपहार भेंटकर उनके पदीय दायित्वों के साथ व्यक्तित्व व कृतित्व की जमकर सराहना की।

बुधवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित जिलेदारी कार्यालय सिंचाई विभाग (नहर कोठी) पर सींच पर्यवेक्षक उमाशंकर गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई कार्यमण्डल इटावा इं0 अमिताभ कुमार, विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियन्ता इटावा प्रखण्ड इटावा इं0 राकेश कुमार, पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, स0 अभियन्ता डी0पी0 मित्तल, अरविन्द कुमार, उपराजस्व अधिकारी अनिल उपाध्याय ने शिरकत की। मौजूद विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने सेवानिवृत्त हुए उमाशंकर गुप्ता का माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व उपहार भेंटकर स्वागत सम्मान करते हुए उनके कार्य व व्यवहार की प्रशंसा की। सेवाकाल के दौरान संगठन के विभिन्न पदों पर पदासीन रहे सींच पर्यवेक्षक उमाशंकर गुप्ता द्वारा आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर सिंचाई संघ परिवार इटावा प्रखण्ड निचली गंगनहर इटावा के पदाधिकारियों के अलावा राजेश यादव पण्डा, पवन यादव, विनय यादव व सिंचाई विभाग के जनपद सहित विभिन्न जनपदों के अधिकारी व कर्मचारीगणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article