भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्थानीय नगर पालिका परिषद कार्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत योगेश कुमार दुबे अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। सभासदों व कर्मचारियों ने उनके सहयोगपूर्ण कार्य व व्यवहार की सराहना करते हुए उनका माल्यार्पण कर रामचरित मानस, प्रतीक चिन्ह्र आदि उपहार भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान किया।
पालिका कार्यालय में बुधवार को आयोजित विदाई समारोह के दौरान सभासदों व कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हुए प्रधान लिपिक योगेश कुमार दुबे को सम्मानित करते हुए बताया कि उनकी कार्यशैली सहयोगपूर्ण रही। विदाई समारोह के दौरान सभासद सुशील पोरवाल, पम्मी यादव, शिवा यादव, पालिका कर्मी शिवम गुप्ता, साहिब खां, अरविन्द रावत, अतुल कुमार, पंकज दुबे, राजेन्द्र सिंह, मुकेश यादव सहित समस्त पालिका कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।