Homeभरथनासेवानिवृत्त होने पर कार्यालय सहायक का किया स्वागत

सेवानिवृत्त होने पर कार्यालय सहायक का किया स्वागत

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- करीब 37 वर्ष का सफल बैंकिंग कार्य करके सेवानिवृत्त हुए बडौदा यू0पी0 बैंक के कार्यालय सहायक को शाखा प्रबन्धक सहित समस्त बैंक कर्मियों ने मार्ल्यापण, प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर जोरदार स्वागत सम्मान करके सेवाकाल के दौरान उनके मिलनसार कार्य व व्यवहार की प्रशंसा की।

कस्बा के मुहल्ला बालूगंज स्थित बडौदा यू0पी0 बैंक शाखा नरायनगंज में कार्यालय सहायक के पद पर कार्यरत रहे विनोद कुमार सविता के करीब 37 वर्ष बैंकिंग कार्य सम्पादित उपरान्त अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर सेवानिवृत्ति विदाई समारोह आयोजित किया गया। शाखा प्रबन्धक जयपाल मीना, सहायक प्रबन्धक अमिता यादव, कार्यालय सहायक मानसी वर्मा, गौरव रावत आदि ने सेवानिवृत्त हुए कार्यालय सहायक विनोद कुमार सविता को माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व उपहार भेंटकर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर चन्दू रावत, शरद अवस्थी, दीपू त्रिपाठी, लालजी, टिंकू यादव, अमित, राजीव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article