इटावा। जनपद इटावा में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ शोध क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाने वाले शिक्षण संस्थान एसएमजीआई के फार्मेसी विभाग के शिक्षकों ने तीन पेटेंट अपने नाम पंजीकृत कर अपने संस्थान सहित जनपद को भी गौरवान्वित किया है।
ये तीनों पेटेंट संस्थान में काॅलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डा. उमा शंकर शर्मा, असिस्टेन्ट प्रोफेसर दानिश खान एवं एसोसिऐट प्रोफेसर अखिलेश यादव द्वारा इन्डियन पेटेंट कार्यालय में पेटेंट कराए गए हैं जिनमें से एक पेटेंट प्राकृतिक औषधियों के दर्द, सूजन एवं एन्टी ऑक्सिीडेंट गुणों को मापने का यंत्र पर, दूसरा खुराक प्रतिक्रिया वक्र को मापने के लिए यंत्र तथा तीसरा पेटेंट आर्सनिक के लिए सीमा परीक्षण यंत्र पर पंजीकृत हुआ है। इन तीनों पेटेंट के सफलता पूर्वक पंजीकृत होने पर पूरे संस्थान में खुशी का माहौल है।
डा. शर्मा ने बताया कि, ये तीनों पेटेंट बहुत ही व्यवहारिक एवं अत्यन्त उपयोगी हैं। तथा उनके साथ पेटेंट पर कार्य करने वाले सभी शिक्षकों ने इन तीनों पेटेंट पर कई माह पूर्व से कार्य करना आरम्भ कर दिया था जिसके बाद अब संस्थान ने पेटेंट के पंजीकरण में सफलता प्राप्त की है। पेटेंट के सफलता पूर्वक पंजीकृत हो जाने पर एसएमजीआई के चेयरमैन डा. विवेक यादव ने संस्थान के डायरेक्टर डा. उमा शंकर शर्मा सहित सभी सहयोगी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए इसी प्रकार से आगे भविष्य में भी मिलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।