Homeइटावाशहर इटावा में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर...

शहर इटावा में मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

इटावा- सामाजिक एवं मानव सेवा समिति (रजि.) के प्रांतीय अध्यक्ष सौम्य वर्मा तरुन (सभासद) ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ द्वारा दिनांक- 25 अगस्त, दिन- रविवार को समय- प्रातः 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक, स्थान- साँई उत्सव गार्डन, इटावा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति निम्न समस्याओं से सम्बंधित परामर्श व जांच निःशुल्क करवा सकता है।

परामर्श- ह्र्दय रोग, डाइटीशियन व जनरल फिजिशियन

जांच- बी.पी., ब्लड शुगर, ईसीजी, spo2 की जाँच की जाएगी

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article