Homeइटावाबकेवर में बने 50 शैय्या अस्पताल अब देशी जुगाड पर चल रहा

बकेवर में बने 50 शैय्या अस्पताल अब देशी जुगाड पर चल रहा

इटावा| इटावा में CMS की लापरवाही के चलते तीन दिन के बाद भी तालाब में तब्दील है अस्पताल तस्वीरें इटावा के बकेवर में बने 50 शैय्या अस्पताल की है जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है| कि अस्पताल के CMS और डॉक्टर्स अपने परिसर में तीन दिन से पानी भरे होने के चलते एक देशी जुगाड का प्रयोग किया जा रहा है।

जिसमें पूरे स्टाफ के साथ खुद CMS वीरेंद्र भारती पाइपों पर बैठकर जाते दिख रहे हैं वहीं यही रवैया मरीजों के साथ भी देखने को मिल रहा है, मरीज भी इसी माध्यम से पाइपों एवं बुजुर्ग दम्पति पत्नी को बैठाकर साइकिल के सहारे इलाज करवाने को मजबूर होते दिख रहे है । बारिश हुए तीन दिन हो चुके लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते अस्पताल एक तालाब में तब्दील है और इस तालाब नुमा अस्पताल में एक जुगाड से अंदर प्रवेश किया जाता है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article