Homeइटावाकोहरे के कारण आलू किसानों में चिंता, फसल में दवा डालने की...

कोहरे के कारण आलू किसानों में चिंता, फसल में दवा डालने की तैयारी

बकेवर/जसवंतनगर। रविवार को मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण आलू और सरसों के किसानों में चिंता की लहर दौड़ गई। किसान फसल को नुकसान से बचाने के लिए दवा डालने की तैयारी में जुट गए हैं। किसानों का मानना है कि कोहरे के कारण आलू और सरसों की फसल को भारी नुकसान हो सकता है, खासकर आलू में झुलसा रोग लगने की संभावना बढ़ गई है।

किसानों का कहना है कि अगर वे समय रहते सतर्क रहते हैं और दवाइयों का छिड़काव कर लेते हैं, तो नुकसान से बच सकते हैं। रविवार को सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए और सुबह के समय पानी की हल्की फुहारें पड़ीं, जिससे फसल पर असर पड़ा। कृषि वैज्ञानिक आरएन का मानना है कि अगर सुबह के बाद मौसम साफ हो जाता है, तो फसल को कोई नुकसान नहीं होगा।

जसवंतनगर के किसानों सुबोध, उपांशु, हरपाल सिंह, नेम सिंह, गिरजा, बंटू, और नीरज का कहना है कि शुक्रवार रात बूंदाबांदी से फसल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन शनिवार की देर शाम से लेकर रात तक बारिश होने से आलू के खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसल को नुकसान की आशंका है। अगर कोहरा लगातार कई दिनों तक बना रहा, तो आलू में झुलसा रोग लग सकता है, जो फसल के लिए घातक साबित हो सकता है।

यही कारण है कि कई किसानों ने अपनी आलू की फसल में दवाइयों का छिड़काव करना शुरू कर दिया है, ताकि मौसम के इस परिवर्तन से फसल को बचाया जा सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article