Homeइटावासर्दी के बीच गर्म कपड़ों की मांग में तेजी

सर्दी के बीच गर्म कपड़ों की मांग में तेजी

 इटावा। ठंड बढ़ने के साथ ही गर्म कपड़े, स्वेटर, जैकेट और कंवल के बाजार में तेजी देखी जा रही है। व्यापारियों ने ठंड के मौसम के लिए नए किस्म के कपड़े मंगवाए हैं, जिससे बाजार में रौनक बढ़ी है। नुमाइश चौराहे से लेकर पुलिस लाइन तक लगने वाले संडे बाजार में गर्म कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

इसके अलावा, मालगोदाम रोड, बजाना लाइन, सराय सेख सहित कई अन्य बाजारों में भी खरीदारों का जमावड़ा है। दुकानदार अपने माल को आकर्षक ऑफर्स के साथ बेच रहे हैं, जिससे ग्राहकों को और भी आकर्षित किया जा रहा है। गिलहरी पुल, रामगंज चौराहा और कटरा सेवाकली में 150 से अधिक रेडीमेड कपड़ों की दुकाने हैं, जो ठंड के मौसम में ग्राहकों को आकर्षित कर रही हैं।

दुकानदार अजहर और प्रशांत कुटैशिया ने बताया कि पिछले दो दिनों की बारिश के बाद सर्दी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है, जिससे गर्म कपड़ों की मांग में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि लुधियाना और दिल्ली से और ज्यादा गर्म कपड़े मंगवाए गए हैं, ताकि ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article