Homeबकेवरलखना कस्बे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

लखना कस्बे में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बकेवर। लखना कस्बे के पुराना नहर पुल के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन रक्तदाता समूह के सहयोग से किया गया, जिसमें सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय और डॉ. भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय के चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की। 

यह शिविर लखना कस्बे के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। शिविर में शामिल हुए लोगों ने डॉक्टरों से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पाया और साथ ही रक्तदान के महत्व को समझा।

आयोजनकर्ता सभासद प्रताप सिंह पाल ने बताया कि इस शिविर में 276 महिलाओं और पुरुषों की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में 23 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान भी किया, जो कि समाज के लिए एक सराहनीय कदम था। शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और साथ ही रक्तदान की महत्ता के बारे में भी बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान शरद तिवारी, सौरभ परिहार, गोपाल पांडेय, गौरव तिवारी, धनंजय सिंह, जीतू कुशवाहा, मनु चौहान, पिंटू चौहान और कुलदीप चौहान जैसे समाजसेवी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाला और शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article