Homeसैफईजमीन विवाद में फायरिंग और ईंट-पत्थर से झड़प

जमीन विवाद में फायरिंग और ईंट-पत्थर से झड़प

इटावा। सैफई क्षेत्र के काशीपुर भदेही गांव में शनिवार सुबह जमीन के विवाद को लेकर फायरिंग और ईंटपत्थर चलाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में सेवानिवृत्त फौजी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने एक बंदूक भी बरामद की और सेवानिवृत्त फौजी को जेल भेज दिया।

घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नरेश की तहरीर पर पुलिस ने सेवानिवृत्त फौजी प्रतिपाल सिंह, योगेंद्र पाल, कौशलेंद्र पाल, अंकित और हिमांशु के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से सपना की तहरीर पर नरेश यादव, असित यादव, कुलदीप, प्रदीप, सौरभ, गौरव, अखिलेश, अजीत, अनिल और सुभाष के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस का कहना है कि घटना में दोनों पक्षों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था, जो हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर फायरिंग और ईंटपत्थर चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और गिरफ्तार किए गए आरोपियों को थाने ले आई।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार सेवानिवृत्त फौजी के पास से एक अवैध बंदूक बरामद की गई है। पुलिस ने जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने की बात कही है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article