Homeसैफईमंदिर और स्कूल में चोरी के आरोप में पांच गिरफ्तार

मंदिर और स्कूल में चोरी के आरोप में पांच गिरफ्तार

सैफई। वैदपुरा पुलिस ने मंदिर और स्कूल में चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान, औजार और एक ऑटो बरामद हुआ है। थाना प्रभारी विपिन मलिक ने बताया कि नगला हीरालाल में स्थित निर्माणाधीन आश्रम पद्धति स्कूल से छह दिन पहले लोहे के जंगले चोरी हुए थे। इसके अलावा, 25 दिसंबर की रात नगला बल्देव गांव में स्थित राधाकृष्ण मंदिर से चोर घंटे चुरा ले गए थे।

इन दोनों मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की थी। रविवार तड़के सुबह तीन बजे महोला स्कूल के पास ऑटो सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वैदपुरा क्षेत्र के सिवापुर बाबू निवासी छोटू उर्फ राधाकृष्ण, गोलू उर्फ गोविंद, शिवपाल उर्फ अरविंद और फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पचावली गांव का निवासी गौरव राजपूत शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों से की गई तलाशी में 23 सौ रुपये, दो लोहे के जंगले, एक घंटा और चोरी करने के औजार बरामद किए। आरोपियों ने दोनों चोरी की घटनाओं को कबूल किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने चोरी किए गए लोहे के जंगले को जिला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के पुरानी रसूलपुर निवासी कबाड़ी आफताब को बेच दिया था।

पुलिस ने कबाड़ी आफताब को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूरी साजिश को बड़े ही चालाकी से अंजाम दिया था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article