इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के पक्का बाग रोड पर स्थित भाटिया पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा चालक जावेद, पंकज सक्सेना और एक 60 वर्षीय वृद्धा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के राहगीरों ने घायल लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने जावेद और वृद्धा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं पंकज सक्सेना को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और कार चालक की तलाश जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, और आरोपी चालक के खिलाफ जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।