Homeबकेवरपछुआ हवाओं से बढ़ी सर्दी, कोहरे ने बढ़ाई ठंड

पछुआ हवाओं से बढ़ी सर्दी, कोहरे ने बढ़ाई ठंड

 बकेवर। पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही जिले का पारा गिरने लगा है, जिससे सर्दी का सितम तेज हो गया है। गुरुवार को शहर कोहरे की चादर में लिपटा रहा, और ठंडी हवाओं के बीच शहरवासियों को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा। दिनभर लोग धूप के लिए तरसते रहे, लेकिन सूरज की किरने नहीं दिखाई दी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, इस बीच तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है, जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।

कड़ाके की ठंड के कारण शहर सहित कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में कमी आई, और बाजारों में ग्राहकों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रही। लोग सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते नजर आए। कोहरे ने वाहन चालकों की रफ्तार को भी धीमा कर दिया, और हाईवे पर वाहन लाइट जलाकर ही चल रहे थे।

दोपहर 12 बजे के आसपास कोहरा छटना शुरू हुआ, और ढाई बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन सर्दी का असर दिनभर बना रहा। इस दौरान शहरवासियों को ठंड से राहत पाने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी ठंड और कोहरे का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article