इटावा: इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में आयोजित जनपदीय हाकी प्रतियोगिता बालक अंडर 17 का शुभारंभ महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन एमपी सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदर्शनी कार्यकारिणी के सदस्यों से अखिल भारतीय हाकी प्रतियोगिता आयोजित करने की मांग की, जिसे कार्यकारिणी के सदस्यों ने भविष्य में कराए जाने का आश्वासन दिया।
प्रतियोगिता का पहला मैच स्पोर्ट्स कालेज सैफई ए टीम और इस्लामिया इंटर कालेज की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज सैफई ए ने अपनी शानदार प्रदर्शन से इस्लामिया इंटर कालेज को 3-0 से हराकर जीत हासिल की। मैच के बाद दर्शकों ने खिलाड़ियों की सराहना की, जिनकी कड़ी मेहनत और टीमवर्क ने उन्हें जीत दिलाई।
दूसरा मैच स्पोर्ट्स कालेज सैफई बी और स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में स्पोर्ट्स कालेज सैफई बी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। यह मैच दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन सैफई बी टीम ने अपनी रणनीति और कौशल से जीत प्राप्त की।
फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कालेज सैफई ए और स्पोर्ट्स कालेज सैफई बी के बीच हुआ। यह मैच बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण था, जिसमें स्पोर्ट्स कालेज सैफई ए ने 2-1 से जीत दर्ज की। अंतिम क्षणों में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जोरदार खेल दिखाया, लेकिन सैफई ए टीम ने जीत हासिल कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि अर्जुन पुरस्कार विजेता ओलंपियन एमपी सिंह और जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व हाकी खिलाड़ी रवि मलिक को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
निर्णायक की भूमिका में मोहम्मद नाजिश, शाहिद अख्तर, जियाउर्रहमान, राखी राठौर, जयगम और मोहम्मद दानिश ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और मैचों के निष्पक्षता को सुनिश्चित किया। उनके द्वारा की गई मेहनत और निर्णयों को खिलाड़ियों और आयोजकों द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रदर्शनी कार्यकारिणी के सदस्य भी महत्वपूर्ण भूमिका में थे, जिनमें विशन चंद्र अग्रवाल, राजकिशोर बाजपेयी, शांति स्वरूप पाठक, विजय नारायण सिंघल, सईद नकवी, सैय्यद नईम उद्दीन, सचिव हाकी इटावा देवेंद्र पाल, राजीव सक्सेना और रामसेवक सिंह शामिल थे। इन सभी ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अहम योगदान दिया।