इटावा: इटावा महोत्सव की शाम आज बालीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम के नाम रहने वाली है। वे महोत्सव पंडाल में आयोजित मेगा बालीवुड नाइट कार्यक्रम में मंच पर धमाल मचाएंगे और अपनी सुरमयी आवाज से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है, जिसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंडाल में सुरक्षा के लिए वैरीकेड्स लगाए गए हैं और लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लाक बनाए गए हैं। इसके साथ ही दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं, ताकि दूर-दूर से आए लोग भी इस कार्यक्रम का आनंद ले सकें।
कार्यक्रम में वीआईपी आगमन को लेकर पंडाल के सामने पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, आम जन से अपील की गई है कि वे वाहन का प्रयोग कम करें। जो लोग अपना वाहन लेकर आएं, वे निर्धारित आवास विकास और इंदिरा चौक के सामने गेट पर बनाई गई पार्किंग में ही अपने वाहन खड़ा करें।
महोत्सव पंडाल के मुख्य गेट से सामान्य लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। इस आयोजन से दर्शकों को एक शानदार संगीत संध्या का अनुभव होने की उम्मीद है, और महोत्सव की यह शाम निश्चित ही सोनू निगम के सुरों में रंग जाएगी। प्रशासन ने महोत्सव की सफलता के लिए पूरी तैयारी की है, और यह कार्यक्रम इटावा महोत्सव के सबसे आकर्षक क्षणों में से एक होने जा रहा है।