इटावा। चार जनवरी की देर शाम फार्मा कंपनी के मैनेजर और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) से हुई लूटपाट में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लूटपाट के आरोपी चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया है, जिसमें मोबाइल, नकदी और दवाइयां शामिल हैं।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित कर इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित अतुल कुमार मिश्रा, जो ग्राम भगहर थाना सांडी, हरदोई के निवासी हैं, ने थाना चौविया में तहरीर देकर लूटपाट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अतुल के अनुसार, चार जनवरी को शाम करीब आठ बजे वह अपने मैनेजर अभिषेक गुप्ता के साथ बाइक से मैनपुरी के किशनी से लौट रहे थे, जब वे थाना चौविया क्षेत्र के पशु मेला बाजार पुलिया बरालोकपुर के पास पहुंचे, तभी एक बिना नंबर प्लेट वाली कार में सवार बदमाशों ने उनकी बाइक पर रखे बैग को लूट लिया। बैग में मोबाइल, नकदी और कुछ दवाइयां रखी हुई थीं।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से और भी खुलासे की उम्मीद है और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है। इस सफलता पर पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है और स्थानीय जनता में सुरक्षा का माहौल बनने की उम्मीद जताई जा रही है। एसएसपी ने यह भी कहा कि लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
आखिरकार, इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी ने इटावा पुलिस की तत्परता को उजागर किया है, और अब लोग आश्वस्त हैं कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है, और वे जल्द ही न्यायिक प्रक्रिया का सामना करेंगे।