Homeइटावास्वामी विवेकानंद जयंती पर खेल दिवस पर आयोजित होगी मैराथन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर खेल दिवस पर आयोजित होगी मैराथन

इटावा। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को खेल दिवस के रूप में मनाई जाएगी, जिसमें एक विशेष मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन का उद्देश्य इटावा शहर के प्रति जागरूकता और जागृति फैलाना है। हेल्प डेस्क के संस्थापक मयंक भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मैराथन युवाओं को ग्रीन इटावा, क्लीन इटावा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा और नशा मुक्त समाज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

मैराथन की कुल दूरी पांच किलोमीटर होगी, जो इटावा के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी। यह मैराथन टिक्सी मंदिर से शुरू होकर छहराह, पचराह, नगर पालिका चौराहा, नौरंगाबाद चौराहा, नौरंगाबाद चौकी, पक्का तालाब चौराहा और नुमाइश चौराहे होते हुए नुमाइश पंडाल में समाप्त होगी।

अब तक लगभग साढ़े तीन सौ युवा इस मैराथन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, और पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। मयंक भदौरिया ने बताया कि इस आयोजन के जरिए युवा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित होंगे, और यह इटावा शहर के विकास में एक अहम कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस मैराथन का आयोजन न सिर्फ खेल के प्रति उत्साह बढ़ाएगा, बल्कि यह युवाओं को पर्यावरण और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी जागरूक करेगा। इसके साथ ही, यह आयोजन स्वच्छता और नशा मुक्त समाज की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम है।

यह मैराथन 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी और इसमें बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजकों ने सभी युवाओं से इस महत्वपूर्ण अवसर पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article