Homeबढपुराउदी में आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला को पुलिस ने बचाया

उदी में आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला को पुलिस ने बचाया

उदी बढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव जैतपुरा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अर्चना ने बुधवार देर शाम आत्महत्या करने का प्रयास किया। वह कस्बा ऊदी मोड़ चौराहे पर पहुंची और रोते हुए चंबल नदी की ओर बढ़ रही थी। धाना बढ़पुरा पुलिस को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अर्चना को चंबल नदी में कूदने से बचा लिया।

पुलिस पूछताछ में अर्चना ने बताया कि उसका पति जोधपुर में नौकरी करता है और जब घर आता है तो शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। उसकी सास जोसना देवी और ससुर रामदीन भी उसके साथ आए दिन अभद्रता करते हैं। उसने पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने आत्महत्या करने का फैसला लिया था। अर्चना के दो बच्चे हैं। बढ़पुरा पुलिस ने अर्चना को पछायागांव थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पछायागांव पुलिस ने अर्चना को आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article