Homeइटावाशराब की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ...

शराब की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

इटावा के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण एक अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें जल गईं। आग की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना रविवार रात 10 बजे की है, जब दुकानदार ने दुकान को बंद करके घर के लिए रवाना हो गया था। लगभग एक घंटे बाद, दुकान से धुआं उठने लगा, और देखते ही देखते आग फैल गई। आग की लपटों को देखकर राहगीरों और आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान के संचालक ज्ञानेंद्र को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद, दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किए। लगभग आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग की वजह से दुकान में रखी बड़ी संख्या में शराब की बोतलें जलकर नष्ट हो गईं।

दुकान के संचालक ज्ञानेंद्र ने बताया कि आग से लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, सीएफओ सुभाष चौधरी ने कहा कि नुकसान का सही आकलन जांच के बाद ही किया जा सकेगा। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग आग की घटना से परेशान दिखे। पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article