इटावा। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मलखान सिंह को सौंपा।
भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष संजेश कुमार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने अन्हैया और पुरहा नदियों की खुदाई और सफाई की मांग उठाई। साथ ही, जंगली आवारा पशुओं से किसानों को राहत दिलाने की भी अपील की।
भाकियू ने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही निजी नलकूप कनेक्शन लेने और बिजली चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने की अपील की गई। किसानों ने यूरिया खाद की किल्लत को दूर करने की भी मांग की।
किसान यूनियन ने तहसीलों में विरासत, दाखिल-खारिज, और हिस्सा-बंटवारे के मामलों में हो रही अनियमितताओं और अवैध वसूली को खत्म करने की भी मांग की। किसानों ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। धरने में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।