इटावा। ब्लू वर्ल्ड इंटर कॉलेज, ग्वालियर बाईपास में आयोजित वार्षिक खेल समारोह के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक शिव शंकर तिवारी ने विजेताओं को शील्ड और प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक सूर्यमणि तिवारी ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य राजीव चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कॉलेज स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना एक मजबूत आधार बनाता है, जिससे विद्यार्थी राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक पहुंच सकते हैं।कार्यक्रम के दौरान शिक्षक दिनेश द्विवेदी, आत्मा कुमार दुबे, प्रगति दुबे, अनिल सक्सेना और मनोज कुमार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।