जसवंतनगर। दहेज की मांग को लेकर पीड़िता ने बलरई थाने में मामला दर्ज कराया है। ग्राम नगला तौर निवासी नीतेश कुमारी ने पुलिस को बताया कि टूंडला निवासी उसके पति और ससुरालीजन उसे आए दिन दहेज की मांग करते हैं। इस विरोध करने पर ससुरालीजन ने उसे घर से बेघर कर दिया।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसका पति और अन्य परिवारजन उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, लेकिन उसने किसी प्रकार की सहमति नहीं दी और विरोध किया। इसके बाद ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया।
बलरई थाने के थाना प्रभारी बलराम मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।