Homeजसवंतनगरपिता की डांट के बाद लापता

पिता की डांट के बाद लापता

जसवंतनगर के तुला रामपुर, लरख़ौर निवासी एक परिवार को अपने 15 वर्षीय बेटे की तलाश है, जो शुक्रवार शाम से लापता हो गया है। लापता छात्र का नाम अर्पित उर्फ हरिकांत है, जो हाईस्कूल का छात्र है।

परिवार के मुताबिक, अर्पित अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया था। लापता होने से पहले उसके पिता, प्रदीप कुमार ने उसे पढ़ाई को लेकर डांट लगाई थी। इसके बाद वह घर से निकल गया और उसकी कोई खबर नहीं मिली। परिवारवाले अब अर्पित के घर वापस लौटने की उम्मीद लगाए हुए हैं और उसकी खोज में जुटे हैं।

परिजनों ने इस संबंध में पुलिस से भी मदद मांगी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और विभिन्न स्थानों पर बच्चे की तलाश की जा रही है। परिवारवालों की चिंता बढ़ी हुई है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनका बेटा जल्द ही सुरक्षित घर लौटेगा।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article

13:54