Homeचकरनगरगढैया में पानी की टंकी तो बनी लेकिन पानी अब भी दूर

गढैया में पानी की टंकी तो बनी लेकिन पानी अब भी दूर

चकरनगर। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढैया में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना के तहत पानी की टंकी तो बना दी गई है, लेकिन यहां के ग्रामीणों को अभी भी पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। कई गांवों में टोटियों से बूंद-बूंद पानी ही निकल रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि टंकी को गांव के निचले हिस्से में बनाया गया है, जिससे ऊंचाई वाले गांवों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई गलियों की मरम्मत भी अब तक नहीं की गई है, जिससे गांव में सफाई और आवागमन में कठिनाई हो रही है।

ग्रामीणों के अनुसार, जब टंकी बनाई जा रही थी, तो उन्हें उम्मीद थी कि अब उन्हें आसानी से पानी मिलेगा, लेकिन अब टोटियों से केवल बूंद-बूंद पानी ही टपक रहा है। इसके अलावा, गांव में स्थित हेडपंप भी खराब पड़े हैं, जिससे पानी की समस्या और भी बढ़ गई है।

आज की खबरें

Advertisements

All Time Popular Article